Kolkata: आईसीसी विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 212 रन के आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 61 रन जोड़े। हालांकि सातवें ओवर पर पहली गेंद पर वार्नर 29 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के स्कोर में एक रन का इजाफा ही हुआ था कि मिशेल मार्श भी शून्य के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए।
तब ट्रेविस हेड का साथ देने आए स्टीव स्मिथ ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। तभी 106 के कुल योग पर ट्रेविस हेड 62 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार बने। वहीं स्टीव स्मिथ की 30 रनों की पारी और मार्कस लाबुसेन (18) व जोस इंग्लिश (28) की कोशिशों ने टीम को जीत के और पास ला दिया। हालांकि जीत के लिए जरूरी रन कप्तान पैट कमिंस (14) और मिशेल स्टार्क (16) ने बनाए।
यह भी पढ़ें- वाराणसी के फूल अब विदेशों मे फैलाएंगे सुगंध, पहली बार किसानों ने गेंदे के फूल का निर्यात UAE किया
दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्ज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रबाडा, मार्करम और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 101 रन और हेनरिक कलासेन ने 47 रन पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी कंगारू गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। इस तरह पूरी टीम 49.4 ओवर में ही 212 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि जॉश हैजलवुड और ट्रेविस हेड को दो-दो सफलताएं मिलीं।