वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में आज शनिवार
को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक
मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान
को 191 रन पर समेट दिया। इस हिसाब से अब भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से
बुमराह, सिराज, हार्दिक, रविंद्र जडेजा और कुलदीप इन सभी ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस
जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अपने शुरुआती स्पैल में मोहम्मद सिराज काफी
महंगे साबित हुए। लेकिन उसके बाद उन्होंने पहला विकेट झटककर पाकिस्तान की उम्मीदों
पर पानी फेर दिया। इसके बाद पूरी पाकिस्तानी टीम एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह
बिखरती रही। जिस वक्त बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान क्रीज़ पर थे, उस समय ऐसा लग
रहा था कि पाकिस्तानी टीम भारत को बड़ा टारगेट देगी। जहां एक ओर बाबर आज़म ने 50
रन की पारी खेली, वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत के शार्दुल ठाकुर को छोड़कर बाकी सभी 5 गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह, सिराज, हार्दिक, रविंद्र जडेजा और कुलदीप ने दो-दो विकेट चककाकर पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर रोक दिया। अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने हैं। विश्व कप के इतिहास में भारत और
पाकिस्तान के बीच ये आठवां मुकाबला है। जीत के मामले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है, जो
पाकिस्तान पर भारी है।