कोलकाता- पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अडानी समूह के प्रतिद्वंदी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से करोड़ों रुपये और महंगे उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में नया मोड़ आ गया है। हीरानंदानी ने इन आरोपों को सही बताया है। उन्होंने शपथपत्र देकर स्वीकार किया है कि महुआ ने उनसे रुपये और महंगे उपहार लिए हैं। इस खुलासे के बाद मोइत्रा की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी बैक फुट पर है।
हालांकि महुआ ने दावा किया है कि भाजपा के दबाव में हीरानंदानी ने इस तरह का हलफनामा दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मामले में गंभीर हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि घूस लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप बहुत गंभीर है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस तरह के मामलों में सांसदों की सदस्यता खत्म करने का रिकॉर्ड रहा है। बहुत हद तक संभव है कि महुआ को भी संसद सदस्यता गंवानी पड़े । अगर ऐसा हुआ तो यह तृणमूल कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका हो सकता है।
यह भी पढ़ें- NewsClick के संस्थापक की गिरफ्तारी को चुनौती देने पर दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले को संसद की अध्यक्ष कमेटी के पास भेजा है। दोनों को कमेटी ने 26 अक्टूबर को बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है। एक दिन पहले शुक्रवार को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा था कि उन्हें संसद में ‘सवाल पूछने के लिए कैश लेने’ के मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्शन हीरानंदानी की चिट्ठी अभी तक नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि ये विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन, सदन की अवमानना और आईपीसी की धारा-120 के तहत अपराध है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के एक वकील भी इसी तरह का दावा कर सी.बी.आई. निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu&Kashmir; पुंछ में हिन्दू-सिखों को धमकी, उर्दू में लिखा ‘इलाके को छोड़ दो वरना भारी कीमत भरनी होगी’
Caravan Hi ran and an I accepted he gave cash go mahua