उत्तर प्रदेश को विकास की नई गति देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरीद अब ब्रिटेन भी हो गया है। वहां की संसद के सदस्य उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था से प्रदेश में आई शांति की सराहना कर रहे हैं। इस कड़ी में ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने एक पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री योगी को उत्तर प्रदेश के बदले हुए परसेप्शन के लिए बधाई दी है।
पोस्ट कार्ड में ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी को संबोधित करते हुए लिखा है कि ” मैं आपको यूपी में बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए और राज्य में शांति लाने के लिए बधाई देना चाहता हूं”।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, उप्र के मुख्यमंत्री के जीवनी लेखक, शांतनु गुप्ता को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया और ग्लोबल गांधी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांतनु ने ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा को अपना बेस्टसेलर ग्राफिक उपन्यास – “अजय टू योगी आदित्यनाथ” उपहार में दिया। उनके प्रत्येक ग्राफिक उपन्यास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संदेश भेजने के लिए एक पोस्ट कार्ड होता है, जिस पर ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने यूपी मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए संदेश लिखा है।
CM योगी मानते हैं, ”विकास की बुनियादी शर्त सुरक्षा और कानून का राज”
वहीं इससे पहले एक अखबार को साक्षात्कार देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ”हमने अपने संकल्प पत्र में अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की बात कही थी जिसे हमने पूरा भी किया है। चूंकि विकास की बुनियादी शर्त सुरक्षा और कानून का राज है इसलिए हमने दोनों के ही उच्च मापदंड प्रस्तुत किए हैं। प्रत्येक नागरिक से लेकर हर एक निवेशक और उसके निवेश की हर प्रकार से सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता है। इससे यूपी के प्रति पूरी दुनिया की धारणा बदली है। निवेशकों का शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमने राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल तरीके से सुनिश्चित किये जाने के लिए अलग से उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल) नाम से नए सुरक्षा बल का गठन किया है। ईप्रासीक्यूशन प्रणाली के उपयोग में भी आज उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में मणि पर्वत पर स्थापित होगा प्रथम Shri Ram Stambh, सूर्य-तीर-धनुष बनेगा राम वनगमन मार्ग की पहचान