(Tel Aviv) तेल अवीव- इजराइल की पुलिस ने हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली प्रसिद्ध अरब-इजराइली अभिनेत्री मैसा अब्द एल्हादी (Maisa Abd Eladi) हादी को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री को नाजरेथ शहर में हिरासत में लिया गया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। इजराइल की पुलिस ने अभिनेत्री का नाम लिए बिना बयान में कहा कि नाजरेथ शहर की निवासी एक अभिनेत्री को आतंकवाद की प्रशंसा और घृणास्पद पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मैसा अब्द एल्हादी ने मुस्कुराने वाली इमोजी के साथ 85 वर्षीय बंधक याफा अदार की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ हमास के समर्थन में पोस्ट किया था। अभिनेत्री के इस व्यवहार पर अभिनेता ओफर शेखर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन पोस्ट की निंदा करते हुए कहा कि-‘मुझे आप पर शर्म आती है। मैसा अब्द एल्हादी आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। आप नाजरेथ में रहती हो। हमारे टीवी शो और फिल्मों में अभिनय करती हो। फिर भी हमारी पीठ में छुरा घोंपती हो।’
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War; क़तर की पैरवी के बाद हमास ने अमेरिकी महिला और उसकी बेटी को छोड़ा
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के इज़रायल पर हमले और नृशंस तरीके से बच्चों महिलाओं सहित 800 से अधिक लोगों की हत्या के बाद इज़रायल ने गाज़ा पट्टी में हमास पर हमले तेज़ कर दिए थे। इन हमलों में बड़े पैमाने पर हमास आतंकी मारे जा रहे हैं। इज़रायल के हवाई हमलों में आतंकियों के साथ साथ ही स्थानीय मुस्लिम भी मारे जा रहे हैं। इससे विश्व भर के मुस्लिम इज़रायल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ इस्लामी देश तो खुल कर हमास का समर्थन कर रहे हैं, जबकि भारत, अमेरिका और यूरोपीय देश इज़रायल के समर्थन में खड़े हैं।
इसी कड़ी में इज़रायल में रहने वाले मुस्लिम भी अपने ही देश के विरुद्ध स्वर तेज़ कर रहे हैं। अभिनेत्री मैसा अब्द एल्हादी भी इन्हीं विद्रोहियों में शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इज़रायल में आने वाले समय में इस तरह की और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Hamas supporter actress Maisa Abdel Hadi arrested