इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और वहाँ के वपक्षी नेता ने फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास को मुह तोड़ जवाब देने और युद्ध की निगरानी करने के लिए वॉर के दौरान एकता सरकार बनाने का फैसला किया है। नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज ने पूर्व में संकेत दिया था कि वह इजराइल के युद्ध प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए आपातकालीन एकता सरकार में बिना शर्त शामिल होने के इच्छुक हैं। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर एकता सरकार बनाने पर सहमति की जानकारी दी और इसे नेतन्याहू के साथ संयुक्त बयान करार दिया।
मुख्य विपक्षी दल को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण
गैंट्ज पूर्व में इजराइल के रक्षामंत्री और इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख की भूमिका निभा चुके हैं। बयान में कहा गया कि वे पांच सदस्यीय ‘युद्ध प्रबंधन’ मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। इसमें नेतन्याहू, गैंट्ज, मौजूदा रक्षामंत्री योआव गैलेंट और दो सेवारत शीर्ष अधिकारी बतौर ‘पर्यवेक्षक’ सदस्य शामिल होंगे। बयान में कहा गया कि सरकार जबतक लड़ाई जारी रहेगी तब तक गैर युद्ध संबंधी कोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी और न ही इससे जुड़ा फैसला लेगी। मुख्य विपक्षी दल यायर लापिद को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है लेकिन उनकी ओर से अबतक जवाब नहीं आया है।
एकता का स्वागत, अब हमें जीत की जरूरत – दक्षिणपंथी चरमपंथी नेता इतामार बेन ग्विर
दक्षिणपंथी चरमपंथी नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर को एकमात्र नेता माना जा रहा था जो एकता गठबंधन स्थापित करने से अपने पैर खींच रहे थे। उन्होंने फैसले की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘‘एकता का स्वागत, अब हमें जीत की जरूरत है।’’
हम तबतक एकजुट जबतक इजराइल की पूरी तरह से जीत न हो जाए – मंत्री नीर बरकत
आर्थिक मामलों के मंत्री नीर बरकत ने लिखा, ‘‘इजराइल राज्य के पास एकता सरकार है। उन्होंने जोर देकर कहा, ऐसे समय में हमें एकजुट होना चाहिए, IDF सैनिकों को समर्थन देना चाहिए और तब तक एकजुट होकर काम करना चाहिए जब तक कि अपने दुश्मन पर इजराइल की पूरी तरह से जीत न हो जाए।’’
इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे गए हैं।