उप्र में 11.74 लाख वरिष्ठ नागरिकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी सदस्यों को आयुष्मान योजना (Ayushman Card) का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के 11.74 लाख वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जायेगा।
इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। आयुष्मान योजना के तहत एक पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एन.एफ.एस.ए.) के तरह बनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से ऐसे परिवारों का डाटा लिया गया है। प्रमुख सचिव ने आयुष्मान भव: अभियान के दौरान समयबद्ध कार्य योजना बनाते हुए इस योजना के तहत आच्छादित समस्त परिवारों के समस्त सदस्यों के आयुष्मान कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, मोदी सरकार ने बढ़ाई Subsidy
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता वरिष्ठ नागरिकों को ही होती है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी नहीं मिलता। केंद्र सरकार की ओर से अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जबकि राज्य सरकार री-इम्बर्समेंट पॉलिसी के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देती है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों में केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है।
निजी बीमा कम्पनियां भी वरिष्ठ नागरिकों का बीमा कई शर्तों के साथ करती हैं, जिसमें प्रीमियम भी काफी बढ़ जाता है, और एक आयु के बाद तो वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा होता ही नहीं। ऐसे में योगी सरकार की ये पहल स्वागत योग्य है।
Ayushman cards will be made for senior citizens