Melbourne: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जरनैल सिंह नाम के एक सिख व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्हें हाल के दिनों में कई बार नस्लीय टिप्पणी करने, उनकी कार पर कुत्ते का मल फेंकने के साथ ‘‘स्वदेश लौटने’’ के लिए कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, तस्मानिया के होबार्ट में एक रेस्तरां चलाने वाले जरनैल सिंह ने कहा कि उन्हें पिछले दो या तीन महीनों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
जरनैल सिंह के हवाले से खबर में कहा गया, मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और पिछले दो-तीन महीनों से यह लगातार हो रहा है। सिंह ने कहा कि जब बात आपके घर की आती है और विशेष रूप से जब आपका नाम लेकर निशाना बनाया जा रहा हो, तो यह बहुत बड़े मानसिक तनाव का कारण हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तरफ से बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
पीड़ित जरनैल सिंह ने कहा कि सबसे पहले उनके घर के बाहर, उनकी कार के दरवाजे के हैंडल पर लगातार चार या पांच दिन तक कुत्ते का मल डाल दिया गया। खबर के अनुसार उन्होंने रास्ते में दीवारों पर नस्लवादी चित्र देखे, जिसमें उनसे कहा गया था, “स्वदेश जाओ भारतीय”। खबर के अनुसार सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी लेकिन वीडियो सबूत के बिना, यह पता लगाने के लिए बहुत कम प्रयास किये गये कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। सिंह लगभग 15 वर्ष तक ऑस्ट्रेलिया में रहे हैं, जिनमें से 10 साल वह तस्मानिया में रहे हैं। तस्मानिया पुलिस कमांडर जेसन एल्मर ने एक बयान में कहा कि घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News: महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होंगे सैकड़ों अल्पसंख्यक
उल्लेखनीय है कि विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोग भले ही वापस स्वदेश न लौटना चाहें, या फिर विदेश में रहते हुए उनमें देश भक्ति की भावना न हो, इसके अलावा वो किसी देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त हो जाएं, लेकिन उनकी पहचान भारतीय ही रहेगी।
australia-sikh-restaurant-owner-racially-targeted-in-report