पाकिस्तान दाने दाने को मोहताज
20 किलो आटे की बोरी 2800 रुपए की
नहीं मिल रही सरकार की और से राहत
(Islamabad) इस्लामाबाद– पाकिस्तान में महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को रोटी के लाले पड़ सकते हैं। देश की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति के बीच मिल मालिकों ने आटे के थोक दाम में प्रतिकिलो 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सरगोधा के मिल मालिकों ने आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पड़ोसी देश में खाद्यान्न संकट और गंभीर होता जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आटे के दाम में बढ़ोतरी के बाद 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 2800 रुपये हो गई है। आटा मिल मालिक संघ के अध्यक्ष मियां मोहम्मद नसीम हसन और राव साजिद महमूद ने कहा है कि कार्यवाहक सरकार की खराब नीतियों के कारण मिल को अभी तक गेहूं का कोटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। यही कारण है कि हमें निजी स्तर पर अधिक कीमत पर गेहूं खरीदना पड़ रहा है। मिल मालिकों ने खाद्यान्न विभाग से गेहूं का कोटा जारी करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार आधिकारिक कोटा जारी नहीं करती है तो गेहूं आपूर्ति के अभाव में आटे की कीमत प्रति बोरी और 50 से 100 रुपये तक बढ़ सकती है। मिल मालिक ऊंची कीमत पर गेहूं खरीदकर सरकारी दर पर आटा नहीं बेच सकते।
pakistan-flour crisis पाकिस्तान में चल रहा खाद्य संकट हर रोज गंभीर होता जा रहा है। पाकिस्तान की एक संस्था के अनुसार देश भर में गेहूं की कमी देश को अराजकता की ओर ले जा सकती है। पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात यहां खाद्य संकट के लिए जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान की गरीब जनता महंगाई की मार झेल रही है और उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है। बढ़ती महंगाई ने गेहूं के आटे का संकट पैदा किया है, जिसके कारण समोसे और पकौड़े जैसी आम चीजों की कीमत हद से ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- UP: पिछले वर्ष की तुलना में अक्टूबर माह में राजस्व 13% बढ़ा, प्रदेश ने बीते माह 15041 करोड़ का रेवेन्यू कमाया
खाद्य वस्तुओं की कमी से कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जो हर रोज नई ऊंचाई छू रही है। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर बढ़ी कीमतें 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान में खाने के लिए लगातार भगदड़ जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोग आटे के लिए लाइन में लगते हैं, लेकिन इनमें से कुछ को ही मिल पाता है।
rate-hike-price-bag-increased-sargodha