लखनऊ के त्रिवेणीनगर इलाके में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली रहती थीं। घटना के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस टीम ने छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन अजय’: इज़रायल से 274 भारतीयों को लेकर चौथी फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली
जानकारी के अनुसार,, योगीनगर इलाके में रविवार को घर में घुसकर फोरेंसिक लैब के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर मुकेश चंद्र शर्मा की 90 वर्षीय मां स्नेहलता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मुकेश चंद्र शर्मा जानकीपुरम में रहते हैं और वही स्नेहलता की देखरेख करने के लिए त्रिवेणीनगर आते-जाते रहते थे। नवरात्र के पहले दिन मुकेश अपनी मां को फल देने उनके पास गए थे। एक घंटा वहां रुकने के बाद वे वापस चले गए थे।
रात करीब पौने आठ बजे स्नेहलता के फोन ना उठाने पर उनकी लुधियाना निवासी पोती ने पड़ोसी देवेंद्र को फोन किया। स्नेहलता के पड़ोसी देवेंद्र ने जब अपनी छत से कूदकर महिला के मकान के जाल से नीचे झांका तो स्नेहलता आंगन में खून से लथपथ पड़ी दिखीं। इसके बाद पड़ोसियों ने उनके बेटे व पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से लूट के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस का मानना है कि वारदात करने वाले का इरादा स्नेहलता को मारना था। पुलिस का ये भी कहना है कि वारदात में कोई करीबी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक जब पुलिस और परिजन स्नेहलता के घर पहुंचे,, तो घर का दरवाजा खुला था। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक लूट नहीं हुई है। पूरा सामान व्यवस्थित रखा है। बेटे मुकेश ने भी बताया है कि कुछ भी गायब नहीं हुआ है। मतलब वारदात करने वाले का मकसद सिर्फ स्नेहलता की हत्या करना था।
स्नेहलता की गर्दन दो जगह से रेती गई थी। मौके से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लेकर फरार हो गया।