गोरखपुर दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनी।
ये भी पढ़ें- CM योगी का आज गाज़ियाबाद दौरा, “रैपिडेक्स” के उद्घाटन की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार कार्यक्रम में सीएम योगी ने कुर्सियों पर बैठाये गये फरियादियों से उनके पास जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने हाथों से शिकायती पत्र लिया और ध्यानपूर्वक सुनने के बाद समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। शिकायत करने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही।
शिकायतों में इलाज से जुड़ी आर्थिक समस्या लेकर पहुंचने वालों की संख्या भी दर्जन भर से अधिक रही। समस्याओं को सुनते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को सभी मामलों को समयबद्ध और न्यायपरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के साथ आये बच्चों को पुचकारा और उन्हें पढ़ाई लिखाई कर एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित किया।
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ही विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका ”कल्याण” के आदि संपादक व गृहस्थ संत भाई जी की 131वीं जयंती पर गीता वाटिका में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश व सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले वे लोग हैं, जिन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता, जिन्हें देश की आध्यात्मिक और भौतिक प्रगति स्वीकार नहीं होती। ऐसे लोगों को पहचानना होगा, नहीं तो सनातन को कोसने वालों की तादाद बढ़ती जाएगी।
सीएम योगी ने कहा था कि आजीवन भाई जी ने देश व सनातन के लिए कार्य किया। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारत एवं भारतीयता, भक्ति, वैराग्य और आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सबके व समस्त चराचर जगत के कल्याण की बात करता है। सनातन धर्म में हर जाति को संरक्षण प्राप्त है। इसने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाईजी के समाधि स्थल पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। उन्होंने दो बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।