Ayodhya Shri Ram Janmbhoomi Temple: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को आम नागरिक रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। उस दिन वीआईपी प्रोटोकॉल के चलते राममंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। इसी दिन रामलला नए मंदिर में विराजेंगे।
ये भी पढ़े: मिर्जापुर में ददरी बांध के पास पलटी यात्रियों से भरी बस, पांच लोगों की मौत
जिसमें मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उनके साथ अनुष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। उस दिन परिसर में वीआईपी ही रामलला के दर्शन कर पाएंगे। यह जानकारी गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी।
ये भी पढ़े: मिर्जापुर में ददरी बांध के पास पलटी यात्रियों से भरी बस, पांच लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रस्ट का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी भी ली है। देश की समस्त परंपराओं के करीब चार हजार संत कार्यक्रम में आएंगे। इस समारोह में वैज्ञानिक, उद्योगपति, चिकित्सक, इंजीनियर, सीए, कवि, लेखक, कलाकार, फिल्मकार, पत्रकार, वकील, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारसेवकों के परिवार शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: मिर्जापुर में ददरी बांध के पास पलटी यात्रियों से भरी बस, पांच लोगों की मौत
ऐसे करीब 4,000 लोगों की सूची बनाई जा रही है। चंपत राय ने बताया कि समारोह करीब तीन घंटे चलेगा। जिसमें करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है। ऐसे में बुजुर्ग कार्यक्रम में न आएं। साधु-संतों के साथ शिष्य-सेवक नहीं जा पाएंगे। सुरक्षा कारणों से दंड, छत्र, चरणपादुका, चंवर आदि लेकर संत राम जन्मभूमि परिसर नहीं जा सकेंगे। हम राजनीतिक दलों के मित्र लोगों को भी बुलाएंगे।