उत्तर प्रदेश दिनों दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अब देश की धर्म नगरी काशी के फूलों की खुशबू विदेशों में भी महकेगी। सब्जी और फलों के साथ अब फूलों के किसान भी निर्यातक बन रहे हैं। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना भी साकार होने की राह पर है। बता दें वाराणसी से बुधवार को पहली बार मेरीगोल्ड (गेंदे का फूल) संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात किया गया है। लगभग 400 किलो गेंदे का फूल वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भेजा गया है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के चेयरमैन अभिषेक देव ने वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को रवाना किया।
वाराणसी से UAE गेंदे के साथ ही गुलाब के फूल का भी नमूना भेजा गया है। त्यौहारी सीजन हो या शादियां, अब फूलों से सजावट हर कोई चाहता है। दुबई में भारत के फूलों से त्योहारों और अन्य मौकों पर सजावट की जाएगी। APEDA के चेयरमैन के अनुसार कृषि उत्पादों के निर्यात में किसान उत्पाद संगठनों (FPO) को जोड़ा जा रहा है। इसका सकरात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। वाराणसी स्थित APEDA के क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी DG ने बताया कि 200 विशेष डिब्बों में 400 किलो मेरीगोल्ड का फूल भेजा गया है। पहली बार वाराणसी के किसानों के गेंदे का फूल दुबई निर्यात हो रहा है। इसके साथ ही गुलाब के फूलों का भी सैंपल भेजा गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि पहले भी बड़ी मात्रा में सब्जी और फलों की खेप विदेशों में भेजी गई है। APEDA के मदद से वाराणसी से 90 से 100 मीट्रिक टन कृषि निर्यात प्रति महीने किया जा रहा है। अब फूलों के विदेश जाने से किसानों का एक और वर्ग भी निर्यातक बन गया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी स्थित FPO मधुजनसा फ़ीड फार्मर प्रोडूसेर आर्गेनाइजेशन लिमिटेड ने फूलों की खेप का निर्यात किया है।
ये भी पढ़ें: वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी CM ने भी किया नमन