जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए नार्को आतंकी मॉड्यूल के कुख्यात आतंकियों के नेटवर्क में शामिल दो लोगों को उत्तराखंड एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तराखंड से धर दबोचा है। कृष्णपाल और दीपचंद की गिरफ्तारी ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर से हुई है। इन लोगों ने आतंकियों को फर्जी नंबर प्लेट, आईडी और कागजात उपलब्ध कराए थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली कागजात, मोहरें और उपकरण बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर: 4 साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या, आरोपी तौकीर अहमद गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में करोड़ों की 34 किलोग्राम कोकीन के साथ दो आतंकियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आतंकी उत्तरी कश्मीर से कोकीन को पंजाब ले जा रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला था कि जब्त कोकीन,, सीमा पार से लाई जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए इऩ आतंकियों ने फर्जी कागजात और फर्जी वाहन नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के पंजाब स्थित घर से 38 फर्जी नंबर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र, नकली पासपोर्ट, 5.30 करोड़ रुपए नगद और एक अवैध रिवाल्वर बरामद की थी। पूछताछ में आतंकियों ने बताया था कि बरामद फर्जी कागजात और नंबर प्लेट उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में बनाए गए थे।इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क किया।
गहन जांच के लिए एसटीएफ की कुमायूं इकाई को निर्देश दिए गए थे। सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। 20 दिनों की जांच में नार्को आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को चिह्नित किया गया। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन ऊधमसिंह नगर में चलाया गया।
आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की कार्रवाई हुई और रुद्रपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात, मोहरें और उनको बनाने के उपकरणों को बरामद किया गया है। दोनों आरोपी कृष्ण पाल और दीपचंद रामपुर के बिलासपुर की पैपुरा तहसील के बताए जा रहे हैं।