हिमाचल के खूबसूरत मैदान धर्मशाला में खेले गए विश्वकप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं अजेय बढ़त हासिल की है। न्यूज़ीलैंड के दिए 274 लक्ष्य के जवाब में भारत ने 12 बॉल शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने जुझारू पारी (95 रन) खेलते हुए वर्ल्डकप में 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को हराकर जीत का सूखा खत्म किया।
ये भी पढ़ें- कानपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी से साइबर ठगी, क्राइम ब्रांच ने वापस कराई 96 हजार की धनराशि
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रहे भारत के स्टार गेंदबाज मो. शमी की धारदार गेंदबाजी (5 विकेट) की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम 273 रन पर सिमट गई। मैच के बाद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शुरुआती 71 रन की पार्टनरशिप की। रोहित शर्मा ने अपने चिरपरिचित तूफानी अंदाज़ में 46 रन बनाए। वहीं गिल ने 26 रन का योगदान दिया।
इसके बाद आए चेज़ मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने एक छोर पर डंटकर भारतीय पारी को संभाले रखा। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। उनका साथ रवींद्र जडेजा ने बखूबी दिया, उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33 और राहुल ने 27 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। टीम इंडिया इस वर्ल्डकप में अभी भी अजेय है।