मुरादाबाद में बच्चों के विवाद में पीतल कारोबारी सऊद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में शक के आधार पर एक को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- आगरा: 4 तेल कंपनियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, कोलकाता में भी कार्रवाई
दरअसल कटघर थाना क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में रहने वाला सऊद पीतल का कारोबार करता था। कुछ दिन पहले कॉलोनी में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में सऊद ने अपने एक पड़ोसी सोहराब की शिकायत पुलिस चौकी में की थी। इस बात से सोहराब काफी नाराज चल रहा था। सोहराब पुलिस से शिकायत करवाने के लिए सऊद को जिम्मेदार मानता था। वह सऊद को माफी मांगने के लिए लगातार धमका रहा था।
बुधवार की सुबह कॉल करके उसने सऊद को घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी कटघर गणेश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, सऊद पीतल व्यापारी था। उसके पिता राशिद अली एक्सपोर्ट फर्म में मैनेजर हैं। पड़ोस के ही रहने वाले मेहताब और सोहराब के बच्चों को उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ाती थी। 25 दिन पूर्व बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद मेहताब ने चौकी में भी शिकायत कर दी थी। इस बात से सोहराब काफी नाराज था।
सोहराब पुलिस से शिकायत करवाने के लिए सऊद को जिम्मेदार मानता था। वह लगातार माफी मांगने के लिए सऊद को धमका रहा था। मंगलवार रात करीब 11 बजे सोहराब ने कॉल करके सऊद को अपने घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों को शीघ्र दबोच लिया जाएगा।