मुरादाबाद में एक व्यापारी की चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर गर्दन कट गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उज्बेकिस्तान की यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन
मुगलपुरा इलाके में जामा मस्जिद पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से तंबाकू बालान के रहने वाले एक व्यापारी मो. इकबाल की गर्दन कट गई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब इकबाल रामगंगा पुल के आगे ताजपुर माफी गांव में बनी अपनी फैक्ट्री जा रहा था। इकबाल की कटघर के ताजपुर माफी में एक्सपोर्ट फर्म है।
इकबाल के चचेरे भाई नजमुल के मुताबिक गुरुवार शाम को जब वे स्कूटी से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे, तभी जामा मस्जिद पुल पार करने के बाद उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। इससे पहले की वह संभल पाते मांझे से गर्दन में काफी घाव हो गया। वह लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़े।
सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन इकबाल को पास के एक अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में इकबाल को मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित ब्राइट स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से व्यापारी के गले में गहरा कट लगा है। व्यापारी को नाजुक हालत में एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टर्स का कहना है मरीज की हालत अभी नाजुक है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से व्यापारी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
पतंगबाजी में होता है चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल
चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ज्यादातर लोग पतंगबाजी के लिए करते हैं। उनकी ये मंशा रहती है, कि उनकी पतंग न कटे और आसमान में ऊंची उड़ान भरे। इसके लिए वह चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध भी लग चुका है। लेकिन इसके बाद भी यह बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है।