मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बाजी मारी है। जेडपीएम पार्टी ने 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर ही सिमट गई। भारतीय जनता पार्टी को दो सीटें और कांग्रेस को एक सीट हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें- 3 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर मां गंगा की आरती, नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
मिज़ोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है। इस तरह जोरम पीपुल्स मूवमेंट को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है। दरअसल मिज़ोरम में पहले मतगणना अन्य 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही होनी थी लेकिन मतगणना की तारीख बदलने को लेकर वहां के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी। दरअसल मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग ने परिणाम को एक दिन के लिए टाल दिया था।