मिर्ज़ापुर में लालगंज के बस्तरा में राष्ट्रीय राजमार्ग सात का अब जल्द ही नवीनीकरण हो जाएगा, जिससे गड्ढामुक्त और चमचमाती सड़कें लोगों की राह आसान बनाएंगी। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत से विकास की गति में तेजी आएगी। इसी क्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बस्तरा मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग सात के अधूरे पड़े लालगंज-ड्रमंडगंज हिस्से की मरम्मत के लिए भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। अनुप्रिया पटेल ने संबंधित अधिकारियों को 29 अक्टूबर तक काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा, दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाजारवासियों और ग्रामीण हित में सड़क मरम्मत जरूरी थी। उन्होंने कहा कि जिले की हर बाईपास रोड पर पुरानी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम होगा। इसके लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है। यहां तेजी से सड़क बनाई जाएगी। इसी प्रकार ड्रमंडगंज की सड़क भी बनाई जाएगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकार की प्राथमिकता गिनाई और कहा कि मिर्ज़ापुर जनपद उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। मिर्ज़ापुर जनपद को विकास की योजनाओं से जोड़कर नया आयाम तय किया जा रहा है। उधर,, छानबे इलाके की विधायक रिंकी कोल ने ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लक्ष्य की जानकारी दी और विकास में तेजी लाने की बात कही।
नवीनीकरण व मरम्मत के लिए मिली थी 498.91 लाख की स्वीकृति
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 28 किमी में से 13.9 किमी में नवीनीकरण एवं शेष लंबाई में पैच मरम्मत करने के लिए शासन की तरफ से 17 मई 2023 को 498.91 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। वर्तमान में पड़री में 3.6 किमी और मीरजापुर में 4.3 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष लालगंज में 4.6 किमी एवं ड्रमंडगंज में 1.4 किमी का कार्य किया जाना है।