उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक परिवार हमास आतंकियों के हमले के बाद इज़राइल में फंस गया है। भारत आने के लिए परिवार ने टिकट पहले करा लिया था पर फ्लाइट रद्द होने की वजह से यह परिवार भारत नहीं लौट पाया है। इजरायल में फंसे मोहित रंधावा के परिजनों और जिले के अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इजरायल में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।
बता दें मेरठ के किठौर के शौल्दा गांव के रहने वाले मोहित रंधावा ने IIT रुड़की से PHD पूरी की। उसके बाद 2020 में पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के तहत जुकरबर्ग विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के लिए इजरायल गए थे। मोहित ने अपनी पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत कौर को भी इजरायल बुला लिया था। फिल्स्तिीनी आतंकी संगठन हमास के साथ इजरायल के साथ युद्ध छिड़ने के बाद मोहित अपनी पत्नी और बेटी के साथ वहां पर फंस गए हैं।
मोहित रंधावा के परिवार वालों के अनुसार 12 अक्टूबर को मोहित पत्नी और बेटी के साथ भारत लौटने वाले थे, लेकिन हमला होने के बाद सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। भारतीय दूतावास और मेरठ से मोहित का परिवार भी लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। मोहित की पत्नी जयदीप कौर अमरोहा के वरिष्ठ भाजपा नेता गुरेंद्र सिंह की भतीजी हैं। मोहित के पिता ओमवीर का कहना है कि मोहित के आवास से 300 किलोमीटर दूर जंग हो रही है। उन्होंने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया है। मोहित से फोन पर लगातार बात हो रही है। मोहित के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इजरायल में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू में फोन पर हुई बात, पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत के लोग इजरायल के साथ’