Lucknow News: पुलिस उपायुक्त यातायात आशीष श्रीवास्तव की लखनऊ के पॉश इलाकों को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। शहर के पॉश इलाके हजरतगंज में शाम होते ही यातायात व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जा रही हैं। हजरतगंज को जाम मुक्त रखने के लिए बनाये गये नियम कानून धरे रह जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: Accident News: झांसी में हाइवे पर भिड़ंत के बाद दो ट्रक में लगी आग, दो जिंदा जले
नो पार्किंग बोर्ड के नीचे कार पार्किंग
हजरतगंज में मार्केट के बाहर मार्ग पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है। बोर्ड के नीचे ही वाहनों की पार्किंग होती है। यह तस्वीर हर दिन एक जैसी ही होती है। हजरतगंज क्षेत्र के दुकानदार अमित ने बताया कि नो पार्किंग में पार्किंग, बड़ी दुकानों के बाहर सड़क पर पार्किंग, उल्टे दिशा से आते वाहन, सड़कों पर ठेलों आदि से यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहनों की कतारें लगने से ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसमें पार्किंग नियमों का पालन कराना यातायात पुलिस के हाथ में है। जिसका कड़ाई से पालन नहीं कराया जाता है।
दुकानदारों को भी करना चाहिए प्रयास
दुकानदार प्रमोद ने कहा कि कपड़े की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करने आती हैं। जो महिलाएं परिवार के साथ कार से हजरतगंज क्षेत्र में आती हैं, वे पार्किंग का शुल्क और समय बचाने के लिए कहीं पर भी वाहन खड़ा कर देती हैं। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। यातायात उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव की मानें तो हजरतगंज में ट्रैफिक जाम समस्या के कारण ई-रिक्शा बंद करा दिया गया है। नो पार्किंग में पार्किंग ज्यादातर वहां के दुकानदारों के यहां आने वाले लोग ही करते हैं। जिसके लिए दुकानदारों को भी प्रयास करना चाहिए।