Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी
लखनऊ में बुधवार को एक ऐसा वाक्य सामने आया है जिसमें बदमाशों ने जज की गाड़ी को टक्कर
मार दी। रोड रेंग मे बदमाशों ने जज के साथ मारपीट कर उसका गला घोंटने की कोशिश की।
गनीमत रही कि इस दौरान एक राहगीर की नजर उन पर पड़ गई। उसने बदमाशों के साथ भिड़कर जज की जान बचाई। जज
ने पुलिस में हत्या की रिपोर्ट लिखवाई है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने तहरीर के
आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरी वारदात राजधानी लखनऊ के
डालीबाग इलाके की है। जिसमें जज आशुतोष सिंह ने हजरतगंज में दी अपनी तहरीर में बताया
है कि, वह लखनऊ में (ADJ) हैं। वारदात के वक्त अपने आवास से निकलकर
किसी काम से बाहर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या, एक महीने में दूसरी वारदात, बंद मिला सीसीटीवी
जैसे ही वह डालीबाग पहुंचे पीछे से आए कुछ बदमाशों ने
उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उन्होंने आपत्ति की तो बदमाश उनके साथ मारपीट करने लगे।
इसी दौरान
आरोपियों ने उनका गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि इस घटना के वक्त
मौके से काफी संख्या में लोग आ और जा रहे थे। इन्हीं में से एक राहगीर ने मारपीट के दौरान हस्तक्षेप
कर उनकी जान बचाई। उन्होंने बताया कि व्यस्ततम इलाके में यह घटना होने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
(DCP) सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि
इस मामले में जज आशुतोष सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर
दी है। उन्होंने
बताया कि जज आशुतोष सिंह ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर बताया है।
अब पुलिस इस गाड़ी की पहचान करने में
जुटी है। गाड़ी की पहचान होते ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार
कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।