लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस ने दुबई से सोने की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो लोग मुस्तफा रजा और मो. हुसैन राजस्थान के बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति राजू शाह बिहार का रहने वाला है। ये तीनों दुबई से सोने को पेट के अंदर छिपाकर यहां लाते थे। फिलहाल पुलिस अब सोने की तस्करी करने वाले इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- आगरा: 4 तेल कंपनियों के ठिकानों पर आयकर का छापा, कोलकाता में भी कार्रवाई
लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस ने बुधवार को दुबई से तस्करी करके लाए जा रहे सोने के साथ एक यात्री राजू शाह को अमौसी एयरपोर्ट पर धर दबोचा। उसके साथ दो अन्य साथी मुस्तफा रजा और मो. हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को अमौसी एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया से तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान एक ने खुद को बिहार का राजू शाह, दूसरे ने राजस्थान निवासी मुस्तफा रजा और मो. हुसैन बताया। आरोपियों ने स्वीकारा कि वे दुबई से सोने की गोली को अपने पेट के अंदर छिपाकर भारत लाए। इसके बाद उसके दो साथी सोना लेकर राजस्थान के लिए जाने वाले थे। तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। इनके पास से सोने की तीन गोली बरामद हुई है। इसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने बरामद सोने को तौल कराने के बाद कस्टम अधिकारी राजेश शर्मा के सुपुर्द कर दिया है। अब पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि वे यह काम पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी वे 12 बार दुबई से सोना लाकर बड़ी आसानी से एयरपोर्ट से बाहर जा चुके हैं। उधर, कस्टम अधिकारियों का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके बाद अब एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी जाएगी।
वहीं सरोजनी नगर पुलिस द्वारा सोना तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद कई बातों का खुलासा किया गया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राजस्थान में सोना तस्करी करने वाला ये गिरोह काफी सक्रिय है। यह गैंग दुबई से सोना मंगवाकर आसपास के राज्यों में सप्लाई कर रहा है।