Lucknow News: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुधवार रात को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद तुरंत ही छात्रा को क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े: बीएचयू की छात्रा के साथ कैंपस में छेड़खानी, विरोध में प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे छात्र
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो सुधीर सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। बुधवार रात सभी छात्राएं मेस में खाना खाने जा रही थीं। मगर उक्त छात्रा बाद में खाना खाने की बात कहकर हॉस्टल के अपने कमरे में रुक गई। इसी बीच इस छात्रा के पिता ने सहपाठी छात्रा को फोन किया। उन्होंने बेटी द्वारा फोन न उठाने की बात कहते हुए चिंता जताई।जिसके बाद सहपाठी छात्रा तुरंत कमरे में गई।
यह भी पढ़े: बीएचयू की छात्रा के साथ कैंपस में छेड़खानी, विरोध में प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे छात्र
उसने खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा दुपट्टे से फंदा बांधकर फांसी लगा रही थी। उसके शोर मचाने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को फंदे से नीचे उतारकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां छात्रा गंभीर हालत में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती है। छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया ? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी परीक्षा का समय नहीं है। ऐसे में परीक्षा का तनाव कारण नहीं माना जा रहा। उसकी पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी आत्महत्या के प्रयास की वजह हो सकती है।