जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ जारी है। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों को घेरकर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षाबलोंऔर आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- सोनभद्र: पंप निकालने कुएं में उतरे दो सगे भाईयों समेत 3 लोगों की मौत, जहरीली गैस के रिसाव से हादसा
दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीमें लगाकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकी नहीं मानें और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। आतंकियों के फायरिंग करने के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। इलाके के लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार,, जिले के एक जंगल क्षेत्र की घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दल ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद कालाकोट इलाके के ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की सोमवार को घेराबंदी की थी।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि जिस इलाके की घेराबंदी की गई है, वहां दो या तीन आतंकी हो सकते हैं। उन सभी मार्गों को बाधित करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है, जहां से आतंकवादी भागने की कोशिश कर सकते हैं।