इजराइल-हमास (Israel Hamas War) के बीच चल रहे संघर्ष का असर भारतीय शतरंज पर भी पड़ा है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने 14 से 27 अक्टूबर तक मिस्र के शर्म अल शेख में होने वाली विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने घोषणा की, “इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में चल रही स्थिति और प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए, उचित विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप-2023 में भाग नहीं लेगा।”
भारतीय शतरंज निकाय ने कहा कि ‘हमारे युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया क्योंकि गाजा पट्टी, शर्म अल शेख से केवल 397 किलोमीटर दूर है और संघर्ष अल्प सूचना पर मध्य पूर्व में वाणिज्यिक एयरलाइनों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है।’ AICF ने कहा, “हमने अप्रत्याशित घटना और अप्रत्याशित परिदृश्य के आधार पर यह निर्णय लिया है और सभी हितधारकों से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।”
इस बीच, मिस्र शतरंज महासंघ (ईसीएफ) के अध्यक्ष डॉ. हेशम एल्गेंडी ने सभी प्रतिभागियों को आश्वासन देते हुए में कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मिस्र सरकार शर्म अल शेख मिस्र में डब्ल्यूसीसीसी 2023 के सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2023 का आयोजन मिस्र के युवा और खेल मंत्री के संरक्षण में शर्म अल शेख मिस्र में 14 – 27 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा।”
ये भी पढ़ें : काशी में युवाओं ने माँ गंगा की आरती उतारी; इज़राइल की जीत की कामना की