Moradabad News: मुरादाबाद में मूंढापांडे के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। जिस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में ऑपरेशन किया था। इसी कारण महिला की मौत हुई है। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया, तो स्टाफ मौके से खिसक लिया।
यह भी पढ़े: मणिपुर में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद, पुलिस ने 255 लोगों को लिया हिरासत में
मूंढापांडे वरबाला खास निवासी भारत सिंह की पत्नी माहवती को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की शाम होप अस्पताल मूंढापांडे में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर की गैर-मौजूदगी में महिला का ऑपरेशन कर दिया। इस दौरान खून का अधिक रिसाव होने के कारण महिला की रात में मौत हो गई। जबकि पहले डॉक्टर ने परिवार को सामान्य प्रसव कराने का भरोसा दिया था। जब परिजनों को सुबह मौत की जानकारी मिली। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया, तो अस्पताल का स्टाफ चला गया।
यह भी पढ़े: मणिपुर में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद, पुलिस ने 255 लोगों को लिया हिरासत में
जिसकी सूचना मिलने पर सीओ महेश चंद्र गौतम और थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद पुलिस परिजनों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान परिजन भड़क गए और शव को न ले जाने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।