Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा पर स्थित अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को गोदाम में गैस सिलेंडर दगने के बाद पटाखे की गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद अग्निशमन की गांड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से आग की लपट कुछ कम हुई तो दो लोगों के क्षत विक्षत शव निकाले गए। जबकि आग से झुलस कर गंभीर घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गोदाम में कुछ और के शव होने की आशंका जताई जा रही है।
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को गोदाम में गैस सिलेंडर दगने के बाद पटाखे की गोदाम में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। दोपहर में करीब डेढ़ बजे अचानक गोदाम में तेज आवाज के साथ धुंआ उठता दिखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं। आग देखकर लोग आसपास से भागने लगे। इसकी घटना की सूचना पर मोहाना, लोटन समेत अन्य थानों की पुलिस और अग्निशमन की गांड़ी मौके पर पहुंची।
जिसके पानी की बौछार से आग की लपट कुछ कम हुई तो दो लोगों के क्षत विक्षत शव निकाले गए। जिनको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आग से झुलस कर गंभीर घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गोदाम में कुछ और के शव होने की आशंका जताई जा रही है। आग तेज होने की वजह से कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। इस कस्बे में पटाखा बेचने और स्टोर करने का लाइसेंस किसी दुकानदार के नाम जारी नहीं है।
इस घटना की जानकारी होने पर एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक अंदर फंसे लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कुछ देर में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएंगी।