उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सोमवार को आग का तांडव देखने को मिला। गाज़ियाबाद और मुरादाबाद में आग से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- AYODHYA: अयोध्या को एक और फोर लेन मार्ग की सौगात, दो सौ करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ
सबसे पहले बात गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल की पहली मंजिल पर आग लगने से काफी अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त मॉल में आग लगी, उस वक्त मॉल में करीब 550 लोग मौजूद थे। इस दौरान मॉल की लिफ्ट में एक ही परिवार के पांच लोग फंसे हुए थे। सभी को वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कुछ देर के लिए पहली मंजिल पर धुआं भर जाने से अंदर मौजूद लोग काफी डरे हुए नजर आए। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। चीफ फायर ऑफिसर राहुल वर्मा ने बताया कि मॉल के अंदर दूसरी मंजिल पर मल्टीप्लेक्स बने हुए हैं, जहां घटना के वक्त काफी संख्या में लोग फिल्म देख रहे थे। आग लगने के बाद प्रबंधन ने पूरे सिनेमाघर को खाली कराया। हालांकि इस दौरान सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर,,मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र के डींगरपुर स्थित लाल पेट्रोल पंप के सामने परचून से भरे खड़े ट्रक में सोमवार की दोपहर आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ट्रक के चालक और परिचालक ने ट्रक से सामान खाली किया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक के अनुसार, जब तक आग बुझाई जाती,, तब तक ट्रक में भरा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।