क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का विजयी अभियान जारी है। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और हिटमैन रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जहां एक ओर बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए, वहीं दूसरी ओर रोहित ने 84 गेंदों में 131 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- अखिलेश के गेट फांदने वाले मामले पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, कहा- ‘सपा को अराजकता और गुंडई पसंद’
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य दिया। एक समय अफगानिस्तान की टीम अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के आगे उसके मध्य क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक न सके। बुमराह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक ने दो, शार्दुल और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला। अफगानिस्तान की तरफ से हसमतुल्ला ने 80 और अजमतुल्ला ने 62 रन बनाए।
273 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने 131 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अफगानिस्तान को धूल चटा दी। टीम इंडिया ने सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर भारत को 2023 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिलाई। रोहित के अलावा विराट ने भी अर्धशतक जड़ा। किंग कोहली 55 रन पर नाबाद पैवेलियन लौटे।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैच में रोहित शर्मा ने विश्वकप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के मारे,, यानी रोहित ने हिटमैन वाले अंदाज में बैटिंग की। श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 25 रन बनाए।
रोहित ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
– रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड (553 छक्के) को तोड़ दिया है। रोहित ने 554 छक्के जड़े।
– रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। रोहित ने 19 पारियों में ये आंकड़ा पार किया है। इससे पहले सचिन ने 20 पारियों में और सौरव गांगुली ने 21 पारियों में ये कमाल किया था।