Bareilly News: पीलीभीत से जयपुर जा रही डबल डेकर बस से मजदूर को मामूली विवाद के बाद नीचे फेंक दिया गया। बरेली में पीलीभीत बाईपास के संजयनगर मोड़ के पास हुई घटना में मजदूर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बस का स्टाफ मौके से भाग गया। बारादरी पुलिस मजदूर के परिवार को थाने ले आई और बस को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े: चंदौली में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटीं 125 भेड़ें, मौके पर पहुंचे अधिकारी
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी विजयपाल (38) जयपुर में मजदूरी करते थे। वह दीपावली पर घर आए थे। वह गांव से परिवार समेत जयपुर में मजदूरी करने जा रहे थे। वह पत्नी, भतीजे और अन्य लोगों के साथ निजी डबल डेकर बस से गुरूवार शाम घर से निकले थे। वह बस रात करीब नौ बजे बरेली पहुंचने वाली थी। भतीजे प्रमोद के मुताबिक चाचा विजयपाल को लघुशंका लगी। तो उन्होंने कंडक्टर से पीलीभीत बाइपास से संजयनगर मोड़ के बीच बस रोकने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। चाचा ज्यादा जिद करने लगे तो कंडक्टर ने बस से धक्का दे दिया। इससे वह बस के खुले गेट से नीचे आ गिरे और पिछले पहिये के नीचे आ गए। इस घटना के बाद बस चालक, कंडक्टर और क्लीनर मौके से भाग गए।
यह भी पढ़े: चंदौली में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटीं 125 भेड़ें, मौके पर पहुंचे अधिकारी
इस घटना की सूचना पर बारादरी थाना प्रभारी अमित मौके पर पहुंच गए। मौत से गुस्साए परिवार ने मौके पर अन्य सवारियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया। तो पुलिस ने परिवार को मनाया। यहां से परिजनों को थाने ले गए। वहां भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इंस्पेक्टर ने समझाया कि कार्रवाई की जा रही है तो वह मान गए। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिख ली जाएगी। बरेली होकर कई निजी बस संचालक अन्य राज्यों के लिए बसें दौड़ा रहे हैं। इससे परिवहन निगम का भी नुकसान हो रहा है। इन बसों में यातायात नियमों का पालन नहीं होता है। इन बसों का संचालन पुलिस और परिवहन अधिकारियों की कृपा से हो रहा है।