उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज में 3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनहित में काम कर रही है। हमारी सरकार जो बोलती है वह करके दिखाती है। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान से प्रेरणा लेकर केन्द्र सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब अम्बेडकर से जुड़े पांच स्मारकों का निर्माण कराया। उत्तर प्रदेश सरकार भी लखनऊ में बाबा साहब अम्बेडकर के भव्य स्मारक का निर्माण करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
योगी ने कहा कि सनातन धर्म लोगों को जोड़ता है। आध्यात्मिक नगरी संगम नगरी को मेरा प्रणाम। वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ में देश दुनिया के लोग प्रयागराज आयेंगे। सरकार आपके साथ है। आपकी सुरक्षा व सम्मान का ख्याल सरकार रखेगी।
इससे पहले विंध्याचल में CM योगी ने किए दर्शन
सोमवार को विंध्याचल आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटे बच्चों को देख उन्हें दुलारा और पास बुलाकर चॉकलेट भी दिया। मुख्यमंत्री से मिल जितना बच्चे खुश थे, उससे अधिक उनके माता-पिता के चेहरे पर खुशी दिखी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आए थे। दर्शन-पूजन के उपरांत अन्य कार्यक्रम के लिए मंदिर से निकलते समय मुख्यमंत्री ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और यहां की व्यवस्था के साथ रोजगार की स्थिति भी जानी। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन को आए दर्शनार्थियों से भी मिले।
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: CM योगी ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, जिले को दी 202 करोड़ की सौगात