भदोही के ”कारपेट एक्सपो मार्ट” में सोमवार को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करने पहुंचे,, तो अचानक दो बच्चे दौड़कर उनके पास आए और बच्चों ने सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिस समय बच्चों ने पैर छुए, उस वक्त सीएम योगी कालीन की दुकानों का अवलोकन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया। सीएम योगी,, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की तरफ 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करने भदोही पहुंचे थे। कार्पेट स्टाॅल के अवलोकन के दौरान एक स्टॉल पर अचानक दो बच्चे दौड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आए और उनके पैर छुए।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े प्यार से दुलारा और पुचकारा,,, फिर उन्होंने आशीर्वाद दिया। सीएम योगी ने बड़ी सहजता से बच्चों से खुशमिजाज अंदाज़ में बातचीत भी की। मुख्यमंत्री की इस उदारता को वहां मौजूद सभी लोगों ने देखा। वहां पर मौजूद विदेशी बायर्स भी मुख्यमंत्री को नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलारते और उन्हें प्यार करते देख काफी खुश हुए।
बता दें कि भदोही जिले में सीएम योगी ने बहुप्रतिक्षित अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का आज सोमवार को शुभारंभ किया। हालांकि भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने अनौपचारिक रूप से कल रविवार को कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फीता काटकर कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया।
उधर,, कार्पेट एक्सपो में पहले दिन बायर्स में खासा उत्साह देखा गया। सीईपीसी के मुताबिक बायर्स ने जमकर ऑर्डर दिए। कार्पेट एक्सपो में 272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। इसमें लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं।
भदोही में सदियों से कॉरपेट का कारोबार होता चला आ रहा है। जिसका निर्यात अमेरिका, यूरोप, जर्मनी, फ्रांस सहित दुनिया भर के देशों में होता है। वहीं भदोही का यह परंपरागत उत्पाद दिल्ली में बनें नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा में भी अपनी चमक, धमक बिखेर रहा है। भदोही अकेले देश का 35 से 40 प्रतिशत उत्पादन करता है। ‘एक जिला एक एक उत्पाद योजना’ में भी कार्पेट शामिल है।