औरैया में निर्माणाधीन अस्पताल में एक पंप ऑपरेटर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ये भी पढ़ें- BHU का ‘कलिपटनापू फाउंडेशन’ के साथ समझौता, रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन सौ शैय्या हॉस्पिटल चिचौली में पंप ऑपरेटर का काम करने वाला युवक गोविंद चौधरी अस्पताल परिसर में बने आवास में रहता था। बुधवार की सुबह उसने अस्पताल परिसर में आवासों के पीछे सेमल के पेड़ में कंबल से लटक कर फांसी लगा ली। इससे गोविंद की मौत हो गई। लोगों ने जब उसका शव पेड़ पर लटकते हुए देखा, तो आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर उसका पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। मृतक व्यक्ति निर्माणाधीन अस्पताल में पंप ऑपरेटर का काम करता था। इस संबंध में इंजीनियर से बात की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंजीनियर ने बताया है कि युवक को कोई पारिवारिक समस्या थी। इस कारण उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल अभी इस मामले में जांच चल रही है। गोविंद चौधरी के सुसाइड करने के बाद मृतक के परिजनों को फोन से जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही वास्तविकता का पूरा पता चल पाएगा। उसी के अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।