सुहाग नगरी फिरोज़ाबाद का नया नाम चंद्रनगर करने का ऐलान हो गया है। गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में नए नाम के प्रस्ताव को पारित किया गया।नगर निगम की बैठक में 12 में से कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि फिरोज़ाबाद का नाम पहले चंद्रनगर ही था। इसका नाम नहीं बदला गया है, बल्कि पहले रखे गए नाम को वापस सम्मान दिया गया है। बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव था कि फिरोज़ाबाद का नाम दोबारा चंद्रनगर कर दिया जाए, लिहाजा इसे अब मंजूरी दे दी गई है। नगर निगम कार्यकारिणी से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए यूपी सरकार को भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलते ही फिरोज़ाबाद का नया नाम चंद्रनगर हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी 1989 को फिरोज़ाबाद जिला बनाया गया था। इसको फिरोज़ाबाद जिले के नाम से ही जाना गया। यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश के जिलों और शहरों के मुगलकालीन नाम बदलने की कवायद तेज हुई, जिसके बाद आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, गाजियाबाद जैसे शहरों के नाम बदलने की मांग उठती रही। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज पहले ही किया जा चुका है। बता दें कि शहर का नाम बदलने में करीब 300 से 500 करोड़ रुपये का खर्च आता है।