समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है कि गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है, प्रदेश में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया, इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमें ये जानकारी मिल रही है कि गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है,, तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी। अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सीतापुर के साथ-साथ शाहजहांपुर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ को 497 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM ने कहा- ‘सरकारी योजनाओं से समाज की खुशहाली जुड़ी’
पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि विपक्षी गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है, तो वे कांग्रेस से बात ही नहीं करते। उन्होंने कहा कि गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा। सपा अध्यक्ष की ओर से यह बातें मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों के बाद कही गई हैं। उनकी इस प्रतिक्रिया से विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन में लोकसभा चुनाव के करीब आने से पूर्व ही उसमें दरार पड़ती दिख रही है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर हो रही कार्रवाई को लेकर उन पर जुल्म किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मोहम्मद आजम खान को न्याय मिलेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके खिलाफ साजिश कौन कर रहा है। राजनीति में इस सीमा तक लोग चले जाएंगे, कभी-कभी सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि उनके साथ अन्याय इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई और वो मुस्लिम हैं।