Gorakhpur News:- गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया (भाई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव एवं अमर शहीदों को समर्पित एक दीया शहीदों के नाम में 12000 दीये जलाए गए। इसके माध्यम से देश के अमर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दीया जलाकर किया। इनके साथ योगी कमलनाथ, योगी सोमनाथ, आचार्य अरविंद चतुर्वेदी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
गोरखनाथ मंदिर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संगठन की ओर से गोरखपुर की मशहूर टेराकोटा की मूर्ति उपहार स्वरूप दी गयी। यह उपहार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी एवं संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भेंट किया।
इसके बाद राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहीदों की याद में बच्चों ने देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। परी अग्रवाल ने भाव पूर्ण देश भक्ति नृत्य से लोगों का मन अपनी ओर आकर्षित किया। एसएस एकेडमी के बच्चों ने रामलीला की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। सभ्यता कश्यप की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंखुड़ी श्रीवास्तव के निर्देशन में भगवान राम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। अखिल डांस ग्रुप ने भी दीपावली के अवसर पर भगवान राम के अयोध्या आगमन पर सुंदर प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें- बुधवार 15 नवंबर को मनाया जाएगा भाई दूज का पर्व, ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मत
विंध्याचल आज़ाद एवं ग्रुप द्वारा फरुवाही लोकनृत्य की सभी ने खूब सराहना की । संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर भाई के पुष्पदंत जैन, कनक हरि अग्रवाल, डॉ सुरेश, प्रगति श्रीवास्तव, अंजना लाल, उमेश श्रीवास्तव, सत्यब्रत लाल, अनूप श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, उमेश अग्रहरी, सुभाष दुबे, प्रमिला दुबे, सीमा राय, निशी अग्रवाल, अंजना राजपाल, सारिका राय, अविका श्रीवास्तव, अफ़रोज़ आलम, शुभम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
12 thousand lamps were lit in the name of martyrs