(New Delhi) नई दिल्ली- त्योहारी सीजन में सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है आज 24 कैरेट सोने (24 carat gold) की कीमत उछल कर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंचती नजर आई। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब कारोबार करता नजर आया। त्योहारी सीजन की वजह से देश के सर्राफा बाजार में खुदरा कारोबार में तेजी आई है, जिसकी वजह से सोने की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है।
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत के बाद से ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। त्योहारी सीजन में इन चमकीली धातुओं की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि देशभर के अलग-अलग बाजारों में सोने-चांदी की मांग में काफी तेजी आ गई है। सर्राफा बाजार में आज चांदी भी चढ़ कर 74 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
दिल्ली की तरह ही अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अब लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में गूंजेगा यूपी का नाम, टूरिज्म एक्सपो में होगी ब्रांडिंग
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,580 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने ने तेज छलांग लगाई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।