लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी भावना सिंह और साले देवेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और नहर में फेंकी गई पिस्टल भी बरामद हुई है। सतीश कुमार सिंह प्रयागराज की चतुर्थ पीएसी बटालियन में तैनात थे।
ये भी पढ़ें- UP: योगी सरकार में तीन गुना बढ़ा सेतु निगम का टर्नओवर, पिछले साढ़े 6 साल में पांच गुना ज्यादा मुनाफा
दरअसल कृष्णा नगर इलाके में दीपावली की रात पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर की गई थी। जानकारी के अनुसार सतीश के अन्य महिलाओं से संबंध होने के कारण उसकी पत्नी और साले दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने इस मामले में बताया कि सतीश की हत्या के मामले में उसकी पत्नी भावना सिंह और साले देवेन्द्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। देवेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि उसके बहनोई का बाहरी अन्य महिलाओं से संबंध था। उसकी बहन के विरोध करने पर वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से उसको प्रताड़ित करता था। उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी देता था। इसी के चलते उसने योजना बनाई और जब बहन सतीश को अकेले घर के बाहर लेकर आई तो उसने मौका पाकर बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि हत्या से दो दिन पहले ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना ने बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपए निकाले थे। यह भी पता चला है कि साले ने घटना के दिन ही एक नई साइकिल खरीदी थी। वह साइकिल से हत्या करने पहुंचा था। इसके बाद पारा नहर पुल के नीचे पहुंचा। वहां पर कपड़े बदले। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए गलियों में घूमता हुआ चारबाग पहुंचा। चारबाग में स्टैंड पर साइकिल लगाई। यहां से चौक पहुंचा। चौक में एक व्यक्ति ने स्कूटी दी। स्कूटी से हत्यारा बालू अड्डे पर पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा लेकर वह फरार हो गया।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ई-रिक्शा चालक मिला। उसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। ऑटो चालक को संदिग्ध साले की फुटेज दिखाई तो उसने पहचान कर ली। तफ्तीश में लगी पुलिस टीम को पता चला कि 70 हजार रुपये में आरोपी ने पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल के साथ ही वह एक तमंचा भी लेकर हत्या करने गया था। कोई असलहा दिक्कत करे तो वह दूसरे का वह प्रयोग कर सके। हत्या के बाद उसने तालाब में पिस्टल फेंक दी थी।