हैदराबाद/नई दिल्ली- आयकर विभाग ने सोमवार को हैदराबाद में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम हैदराबाद में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के यहां छापा मारा है। आयकर अधिकारियों की टीम ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स के घर पर छापेमारी की है। प्रदीप तेलंगाना की मंत्री सविता इंद्रा का करीबी रिश्तेदार है। इसके अलावा आयकर की टीम रेड्डी के अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की भी तलाशी ली है। फिलहाल आयकर विभाग की छापेमारी 15 जगहों पर चल रही है, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya Diwali 2023: प्रभु श्रीराम के चौदह वर्षों के वनवास से लौटते ही प्रकाशमय हुई अयोध्या
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
Income Tax department raids on 15 locations of Telangana Minister Indra Reddy