उत्तर प्रदेश के मेरठ की 2 बेटियों ने मंगलवार को एशियन गेम्स में भारत का परचम लहराया है। पारुल चौधरी ने महिला 5000 मीटर रेस में गोल्ड जीता तो वहीं अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें- वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत, CM योगी ने जताया शोक
एशियन गेम्स में पारुल चौधरी ने मंगलवार को चीन के हांगझोउ शहर में शानदार दमखम दिखाते हुए महिला 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पारुल अंतिम लैप में शीर्ष दो में शामिल थीं और फिर अंतिम क्षणों में उन्होंने जापान की रिरिका हिरोनाका को पछाड़कर 15 मिनट 14.75 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड को अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरी तरफ जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने 62.92 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में 62.92 मीटर के अपने सीज़न के बेस्ट थ्रो के साथ एतिहासिक गोल्ड मेडल जीता। अन्नू ने महिलाओं की भाला भेंक में अपने चौथे प्रयास में सीज़न के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता।
भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली यूपी की दोनों बेटियों को सीएम योगी ने शुभकामनाएं दीं हैं। जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुरानी को बधाई देते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बधाई हो, अनु रानी, आपके अद्भुत गोल्डन थ्रो पर। आपका 62.92 मीटर का थ्रो शानदार था, जो आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। आपकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती हैं। जय हिन्द।’
कुछ इसी तरह सीएम योगी ने 500 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली पारुल चौधरी को बधाई देते हुए लिखा, ‘एशियन गेम्स में महिलाओं की 5000 मीटर में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी को बधाई। 15:14.75 के समय के साथ आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।’