लखनऊ: शहर के चिनहट इलाके से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक राशिद नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके ऊपर मतांरण और निकाह करने का दबाव बनाया है. ऐसा न करने पर आरोपी राशिद ने उसकी एडिटेड फोटो वायरल करने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हिंदू युवती का आरोप है कि आऱोपी राशिद उसके गांव का है. उसने पहले उससे दोस्ती की. पीड़िता के मुताबिक शुरू में वो सनातन और इस्लाम दोनों को मानने की बात कहा करता था. इतना ही नहीं राशिद ने उसे उसे भरोसे में लेने के लिए हनुमान और शिव चालीसा भी पढ़ा करता था. कुछ दिन तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद राशिद उसपर इस्लाम कुबूल करने का दबाव बनाने लगा. जब उसने मना किया तो उसने प्रलोभन दिया. कहने लगा कि हम सऊदी अरब चले जाएंगे. उसके बाद सब ठीक हो जाएगा. लेकिन जब उसने राशिद की बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसे उसकी फोटो वायरल करने परिवार को जान से मारने की धमकी देने और उसपर तेजाब फेकने की धमकी दी.
वहीं, युवती ने बताया कि इसी बीच वो सुसाइड करने के बारे में सोंचने लगी. इस बीच उसने ये सारी बात अपनी ताई को बताया. ताई ने इस बात से सभी को अवगत कराया. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी राशिद परिवार और रिश्तेदारों के बांग्लादेश और सऊदी अरब में रहने की बात कहता था और पैसों का लालच भी देता था. ऐसे में पुलिस को शक है कि उसके संबंध किसी मतांतरण के अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हो सकते हैं. इस लिए इसका भी पता लगाया जा रहा है.