बलरामपुर: हिंदू लड़कियों का मतांतरण कराने का गैंग चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा 7 हजार स्क्वायर फीट से अधिक में फैली सफेद कोठी पर प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया है. छांगुर बाबा की इस व्हाइट हाउस की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. छांगुर बाबा ने इस कोठी को मतांतरण के पैसों से आलीशान तरीके से बनवाया था, जो कि अब पूरी तरह से इतिहास में तब्दील हो चुकी है.
दरअसल, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू इस वक्त ATS की हिरासत में है. ATS दोनों से पूछताछ कर कई अहम राज उगलवा रही है. कार्रवाई की इस कड़ी में प्रशासन की ओर से छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलवाकर उसे मिट्टी में मिला दिया गया है. छांगुर बाबा की इस कोठी में 15 किलोवाट के सोलर पैलन लगे हुए थे. इस कोठी के भीतर से काफी आलीशान दिखती थी. ATS की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने अबतक कुल मिलाकर करीब 100 करोड़ की संपत्ति बनाई है.
ATS की जांच में ये भी सामने आया है कि छांगुर बाबा अबसे 10 साल पहले साइकिल से गांवों में फेरी कर अंगूठी और नग बेचता था. इसके बाद वो मुंबई और वहां से सऊदी अरब चला गया था. वहां से लोटने के कुछ दिनों बाद उसने मुंबई में अपना अपना अच्छा खासा नेटवर्क फैला लिया था. जांच में इसकी भी पुष्टि हुई है कि छांगुर बाबा ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में मतांतरण का जाल बिछा रखा था. बलरामपुर के उतरौला में ये लोगों से खुद को ‘पीर बाबा’ बताता था. इस दौरान उसने कई हिंदू परिवारों को इस्लाम कबूल करवाया. छांगुर के इस सिंडिकेट को इस्लामिक देशों से जमकर फंडिंग होती थी, जिसका वो भररूप इस्तेमाल करता था.