मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी कस्बे में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडियों ने एक व्यक्ति पर कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाया है. कांवड़ियों का आरोप है कि वो पुरकाजी कस्बे में विश्राम के दौरान किसी व्यक्ति ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. वहीं, हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा कर मामला शांत कराया.
दरअसल, गाजियाबाद के मोदीनगर के रोरी गांव से आए अंशुल शर्मा, उनकी बहन मुस्कान और साथी मनीष हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकले थे. अंशुल के पास 101 लीटर, जबकि मुस्कान और मनीष के पास 31-31 लीटर गंगाजल था. उनका कहना है कि नगर पंचायत के पास थोड़ी देर विश्राम करने के लिए रुके. इसी बीच किसी व्यक्ति ने उनके कांवड़ पर थूक कर उसे खंडित कर दिया है और वहां से फरार हो गया. हंगामा कर रहे कांवड़ियों की मांग थी की पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे.
वहीं, घंटो हंगामा होने के बाद सूचना पर मौते पर पहुंची पुलिस ने लोगो को हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर दिया, साथ ही मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर सभी शांत हुए. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना है कि किसी व्यक्ति को कांवड़ यात्रा के दौरान अशांति और अराजकता नहीं फैलाने दी जाएगी. आरोपित जो भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.