बलरामपुर: यूपी ATS ने मतांतरण का गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नससीन को गिरफ्तार किया है. लखनऊ और बलरामपुर पुलिस की टीमें इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इस बीच किसी मोहम्मद अहमद खान नाम ATS की जांच में सामने आया है, जो छांगुर बाबा के गैंग का खास सदस्य है.
दरअसल, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बलरामपुर समेत देश के अन्य राज्यों से हिंदू युवतियों प्रलोभन देकर उनका मतांतरण करने का गिरोह चलाता था. इसके लिए जो भी वित्तीय लेखा-जोखा होता था वो मोहम्मद अहमद खान नाम का ये शख्स करता था. ATS की ओऱ से बताया जा रहा है कि इस शख्स का संगठित अपराध और आतंकी गतिविधियों से भी संबंध है. इसी बीच ATS की जांच में छांगुर बाबा के बैंक अकाउंट से करीब 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन की बात भी सामने आई है. इस ब्योरे की जांच ED को सौंपी गई है. वहीं, ED अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आगी की जांच करेगी.
वहीं, प्रशासन ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के साथ गिरफ्तार की गई नसरीन उर्फ नीतू के खिलाफ कार्रवाई की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने नीतू के मधपुर स्थित मकान पर पहुचंकर बेदखली का नोटिस चस्पा किया है. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नसरीन उर्फ नीतू ने बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया है. इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश तहसीलदार की अदालत ने 15 मई साल 2025 को ही दिया था. कोर्ट ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण को 7 दिन के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी.