लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को अपना उपग्रह दिलाने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि ये सैटेलाइट मौसम की सटीक जानकारी देगा. साथ ही बज्रपात जैसी आपदाओं की पहले से चेतावनी देगा, जिससे जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सकेगा. इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन UP के CM योगी से मुलाकात की. इस मौके पर CM यी ने उनसे उत्तर प्रदेश के लिए सैटेलाइट बनाने पर चर्चा की.
उन्होंने इसरो अध्यक्ष से कहा कि UP के लिए एक ऐसा सैटेलाइट बनाया जाए, जिससे प्रदेश के लोगों के लिए बज्रपात से पहले चेतावनी जारी की जा सके और हर साल होने वाली सैकड़ों मौतों को रोका जा सके. इस पर इसरो अध्यक्ष वी नारायणन ने CM योगी को आश्वासन देते हुए कहा- मौसम पूर्वानुमान, जंगलों की मॉनिटरिंग, ग्राउंड वाटर मॉनिटरिंग, जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इसरो की ओर से पहले ही महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है. साथ ही UP को इस काम का पूरा लाभ मिले इस दिशा में विशेष तौर पर प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर डॉ. वी. नारायणन ने CM योगी को इस बात का यकीन दिलाया कि इसरो योगी सरकार के साथ इस दिशा में जल्द ही इस दिशा में एक मॉडल परियोजना पर काम शुरू करने जा रहा है. वहीं, CM योगी और इसरो चीफ के बीच मीटिंग में रिमोट सेंसिंग तकनीकों के जरिए खेती, जंगल, जल संसाधन, जल संचयन, शहरी नियोजन और बाढ़ प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों को लेकर भी मुख्य रूप से चर्चा हुई.
.