1- उत्तर प्रदेश के लिए एक विशेष उपग्रह बनाने की योजना बना रही योगी सरकार. मौसम की सटीक जानकारी और आकाशीय बिजली जैसी आपदाओं की पूर्व चेतावनी देगा ये उपग्रह, जिससे जान-माल की हानि को किया जा सकेगा कम. CM योगी ने इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन से मुलाकात कर इस बारे में की चर्चा.
………………………………………………………………
2- राजधानी लखनऊ में इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन का बड़ा बयान. कहा- भारत अब 75 हजार किलोग्राम तक के सैटेलाइट लॉन्च करने वाले रॉकेट पर काम कर रहा है. इसरो का लक्ष्य अपना स्पेस स्टेशन बनाना और अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर पहुंचाना है.
………………………………………………………………..
3- उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने निवेश, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान. 2023-24 में 1,898 करोड़ और 2024-25 में 1,937 करोड़ रुपये का प्राप्त हुआ राजस्व. 798 भूखंड आवंटित कर 700 करोड़ का निवेश और 4,800 रोजगार किए गए सृजित..
…………………………………………………………….
4- CM योगी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा और अधिकारियों को सुरक्षा के दिए कड़े निर्देश. उन्होंने यात्रा मार्ग का किया हवाई सर्वेक्षण. साथ ही यात्रा को अपवित्र करने वालों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश. CM ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देने और व्यापक व्यवस्था करने के भी दिए निर्देश.
……………………………………………………………….
5- बहराइच में खामेनेई के पोस्टर पर डंडा चलाने के मामले ने पकड़ा तूल. वहीं, अब इस मामले में शिया धार्मिक नेता मौलाना कल्बे जवाद ने ऐसी हरकत करने वाले पुलिस अफसर का सपा से कनेक्शन बताकर की कार्रवाई की मांग. कहा- ‘ऐसी हरकत सपा के जमाने के अफसरों की हो सकती है. ये पूरे देश में दंगा-फसाद फैलाना चाहते हैं’.
…………………………………………………………………
6- ATS का मतांतरण गैंग के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी महिला मित्र नसरीन के मामले नया खुलासा. लखनऊ के विकास नगर के स्टार रूम्स होटल में 70 दिन से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे दोनों. यहीं से हिंदू लड़कियों का करवाते थे मतांतरण और लव जिहाद. छांगुर ने ही नसरीन, उसके पति और बच्चे का भी कराया था मतांतरण.
…………………………………………………………………
7- छांगुर बाबा की कोठी पर पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम. कोठी के गेट पर बेदखली की नोटिस की गई चस्पा. तहसीलदार ने बताया कि 7 दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण गिरवाने के लिए चलवाया जाएगा बुलडोजर.
……………………………………………………………………
8- छांगुर बाबा द्वारा मतांतरण के जरिए जुटाई गई 100 करोड़ से अधिक की रकम. ATS को टेरर फंडिंग और UP में अन्य जगहों पर होने वाले मतांतरण में इस रकम का इस्तेमाल होने की है आशंका. इसलिए STF द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर छांगुर के खिलाफ PMLA के तहत केस दर्ज कर उसके मनी ट्रेल और विदेशी संपर्कों का पता लगाएगी ED.
…………………………………………………………..
9- प्रेमी निसारुद्दीन सहित आगरा में मिली दिल्ली से लापता हिंदू युवती. निसारुद्दीन ने युवती का मतांतरण कराने के बाद उससे किया निकाह. इसकी सूचना मिलने पर बजरंगदल के लोगों ने पुलिस के साथ युवती और उसके प्रेमी को पकड़ा. पुलिस ने पूरे मामले से युवती के परिजनों को कराया अवगत. वहीं, पुलिस युवती को परिजनों को सौंपने की कह रही बात.
…………………………………………………………….
10- मुजफ्फरनगर में महिला शिवभक्त की कांवड़ खंडित होने पर हंगामा. कांवड़ियों ने एक व्यक्ति पर लगाया कांवड़ पर थूकने का आरोप. हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रही थी महिला शिवभक्त. इस घटना के बाद कांवड़ियों में फैला आक्रोश. जिसके बाद सभी ने किया विरोध प्रदर्शन.
………………………………………………………….
11- कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर का एक वीडियो आया सामने. इस वीडियो में शिवलिंग की पूजा करती नजर आ रही 2 मुस्लिम महिलाएं. महिलाओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर सिर झुकाकर टेका माथा. फिर भगवान शिव की प्रतिमा के पास जाकर नंदी महाराज का भी किया चरण स्पर्श.
……………………………………………………………..
12- आगरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे भेजा जेल. मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो फेसबुक पर अमन नाम की ID से हुआ था पोस्ट. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो का लिया था संज्ञान.
………………………………………………………..
13- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सत्ता का हस्तांतरण दूसरे नेताओं को सौंपने के दिए निर्देश. पहली बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख संगठनों को अधिकार सौंपने की जिनपिंग ने कही बात. साल 2027 में तीसरे कार्यकाल के बाद जिनपिंग के राष्ट्रपति पद छोड़ते हुए राजनीति से विदा होने की है चर्चा.
………………………………………………………….
14- टेलीविजन का सबसे पॉपुलर TV शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द ही TV पर होगा प्रसारित. स्टार प्लस द्वारा शो का पहला लुक किया गया जारी. 25 साल बाद स्मृति ईरानी को तुलसी के किरदार में देखकर बेहद खुश हैं फैंस.
………………………………………………………..
15- 1-1 की बराबरी पर है एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी. भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन से हराकर की वापसी. वहीं, अब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला. फिलहाल भारतीय बैटिंग ऑर्डर में न के बराबर है बदलाव की गुंजाइश.
……………………………………………………………