सहारनपुर: जिले में मोहर्रम की 9वीं की मातमी जुलूस के बाद परोसे गए भोजन को खाने से करीब 200 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. जिमसे में बच्चे भी शामिल है साथ ही एक व्यक्ति की मौते की भी खबर सामने आई है. इसके बाद सभी बीमार लोगों को फूड प्वाइजनिंग से उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई है, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारी तादात में लोगों के बीमार पड़ने की सूचना पर जिलाधिकारी, CMO और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे औऱ पूरे मामले का संज्ञान लिया. वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. साथ ही खाने में गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की बात कही है. पूरा मामला सहारनपुर के नानौता गांव का है.