लखनऊ: कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी ने सभी पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और खाद्य अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो रही है. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी UP के कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की वस्तुओं की पड़ताल करते नजर आएंगे. इसके लिए योगी सरकार की ओर से 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए रेस्टोरेंट और ढाबों से सैंपल लेकर उसकी जांच कराएंगे औऱ खाद्य वस्तु खराब होने पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ आवश्यक आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इनता ही नहीं, जहां से खाद्य पदार्थों के खराब होने या मिलावट होने की शिकायतें आएंगी वहां भी ये अधिकारी पहुंचकर उचित कार्रवाई करेंगे.