सीतापुर: जिले के महमूदाबाद और इमलिया सुल्तानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान कई लोग चोटिल हुए हैं. पहले मामले में महमूदाबाद के रेवान गांव में पानी मांगने को लेकर कुछ लोगों में मारपीट हुई. वहीं, दूसरे मामले में इमलिया सुल्तानपुर के सहादतनगर में ईंट उठाने को लेकर हंगामा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों में लाठी-डंडे चलने लगे. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस की ओऱ से जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.